logo
logo

विद्यालय के बारे में...

लखनऊ में वर्ष 1886 में समाज के तत्समय के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समाज के पिछड़े, दलित, शोषित वर्ग के अशिक्षित समुदाय को शिक्षा के माध्यम से जागरुक एवं निष्ठावान समाज की स्थापना के सपने के साथ कुर्मी पाठशाला की स्थापना की जिससे समाज को शिक्षित किया जा सके। जिसकी प्रगति से प्रभावित हो कर समाज ने विद्यालय को प्राथमिक शिक्षा से प्रारम्भ किया। कुर्मी क्षत्रिय पाठशाला सोसायटी के नाम से सोसायटी बनाकर वर्ष 1910 में पंजीकरण कराया गया वर्ष 1940 में जूनियर हाईस्कूल किया गया तत्पश्चात् वर्ष 1946 में पाठशाला को हाईस्कूल की मान्यता तथा 1966 में इण्टरमीडियट की मान्यता प्राप्त हुई तदोपरान्त विद्यालय की प्रगति को देखते हुए आज कुर्मी क्षत्रिय पाठशाला के स्थान पर वर्तमान समय में रामाधीन सिंह इण्टरकालेज का स्वरुप लिया जो आज भी अपने गौरवशाली इतिहास को संजोय हुए जनमानस के सहयोग एवं आकांक्षाओं के अनुरुप शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हए प्रगति के पथ पर अग्रसर है।